हाल जानने हुड्‌डा के बेंच पर पहुंचे चौटाला, बैठकर दो मिनट की बात, सीएम बोले- ठगबंधन पहले भी होते रहे हैं

मॉनसून सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा व इनेलो नेता अभय चौटाला की विधानसभा में गुफ्तगू हुई। दोपहर बाद 3:35 बजे अचानक हुड्‌डा व अभय की इशारों में बातचीत हुई। हुड्‌डा ने हाथ से इशारा किया तो अभय अपना बेंच छोड़कर हुड्‌डा के पास पहुंच गए। हुड्‌डा ने भी बेंच पर बैठे दूसरे विधायक को थोड़ा खिसकाकर अभय को बैठाया। अभय व हुड्‌डा में 2 मिनट तक बातचीत हुई। इस पर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा, ‘अभय सिंह आप में चौधरी देवीलाल का डीएनए है। इन कांग्रेस वालों के साथ कभी नहीं जाना है।’ वहीं, सदन के बाहर सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘ठगबंधन पहले भी होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।’
अभय मेरे पास सिर्फ हालचाल जानने आए थे
अभय चौटाला मेरे पास केवल हालचाल जानने आए थे। इससे ज्यादा कोई बात नहीं है। -भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, पूर्व सीएम
हालचाल पूछा था, सुनाई नहीं दिया तो बुलाया
ईडी ने हुड्‌डा से पूछताछ की थी, तब उनकी तबीयत बिगड़ने की चर्चा थी। इसलिए मैंने हालचाल पूछा था। शोर में सुनाई नहीं दिया तो उन्होंने पास बुला लिया। हमारे में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। दुआ सलाम सभी से होती है। -अभय चौटाला, इनेलो नेता
लोकसभा चुनाव के बाद रिश्तों में मिठास आई
धुर-विरोधी माने जाने वाले चौटाला व हुड्‌डा परिवार के रिश्तों में मिठास लोकसभा चुनाव के बाद आई है। इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला व हुड्‌डा ने कहा था कि राजनीतिक मतभेद हैं, व्यक्तिगत नहीं। इसलिए अभय व हुड्‌डा की गुप्तगू के मायने निकाले जा रहे हैं। इसे प्रदेश में महागठबंधन के परिप्रेक्ष्य में भी देखा जा रहा है।

More videos

See All