भूपेंद्र हुड्डा के अलग पार्टी बनाने की चर्चाओं पर बोले दीपेंद्र, ‘ऐसा कुछ नहीं’

रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से बुलाए गए सम्मेलन और अलग से पार्टी बनाने की चर्चाओं को लेकर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जवाब दिया है। आज दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, इस प्रकार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आम जनता और किसानों की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार हैं और वो आगे भी उनकी लड़ाई ही लडेंगे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपना राजधर्म नहीं निभाया है।
दीपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान रोहतक लोकसभा से हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि हार का कोई मलाल नहीं है। हार जीत तो होती रहती है। इंदिराय गांधी और वाजपेयी भी चुनाव हार गए थे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा चुनाव लड़ने के एक सवाल के जवाब में कहा कि समय आने पर फैसला लिया जाएगा। वहीं उन्होने बताया कि चार अगस्त से भाजपा के खिलाफ अभियान की शुरुआत की जााएगी।

More videos

See All