खतरा अमरनाथ यात्रा पर है तो गुलमर्ग क्यों खाली कराया जा रहा है: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को दावा किया कि गुलमर्ग में होटलों में रहने वाले लोगों को होटल खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को तुरंत यात्रा खत्म कर लौटने की सलाह जारी की है. उन्होंने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि “गुलमर्ग में होटलों में रहने वाले दोस्तों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को पहलगाम और गुलमर्ग से बाहर तैनात किया जा रहा है. अगर अमरनाथ यात्रा के लिए खतरा है, तो गुलमर्ग को क्यों खाली किया जा रहा है?”
उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, “मेरे पास बहुत सारे सवाल हैं और एक भी जवाब नहीं है. मैंने आज ऐसे लोगों से मुलाकात की है जो जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण पदों पर काबिज हैं, उनमें से एक भी मुझे कुछ भी बताने में सक्षम नहीं था, जबकि मैं 6 साल सीएम रह चुका हूं. आप दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं.” मालूम हो कि कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद राज्य भर में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ऐसे में श्रीनगर डीएम ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है.

More videos

See All