बंगला खाली नहीं किया तो मंत्रियों को राेजाना देने होंगे 10,000 रुपए, विधेयक पास

राजस्थान की गहलोत सरकार ने सरकारी बंगलों पर कब्जा जमाए बैठे पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार को विधानसभा में राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन विधेयक पारित कर दिया. अब बंगला खाली नहीं करने पर पूर्व मंत्रियों को रोजाना 10 हजार रुपए देने होंगे. इस संशोधिन विधेयक को बहस के बाद पारित कर दिया गया है. संसदीय कार्यमंत्री  शांति धारीवाल ने इसे लेकर कहा है कि कार्यकाल पूरा होने के बाद भी कई मंत्री जबरदस्ती बंगलों पर कब्जा किए रहते हैं, इसके कारण नए मंत्रियों को बंगले नहीं मिल पाते. अब नई व्यवस्था के तहत तय समय के बाद भी यदि वे बंगला खाली नहीं करेंगे तो पुलिस के सहयोग से खाली करवाने का प्रावधान भी रखा गया है.

5 हजार महीना से 10 हजार रुपए प्रति दिन किया किराया

राज्य सरकार के पूर्व मंत्रियों से अब तक बंगला खाली नहीं करने की स्थिति में 5 हजार रुपए प्रतिमाह वसूले जाने की व्यवस्था थी. इस इसकी जगह अब नए विधेयक में 10 हजार रुपए प्रतिदिन किराया वसूलना तय किया गया है.

More videos

See All