हर मामले को लेकर संजीदा है भाजपा सरकार : जैन

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन के अनुसार जब भी कोई राजनीतिक दल या विपक्ष मनोहर सरकार के समक्ष कोई अनियमितता संज्ञान में लाया है, तब-तब उन मामलों की जांच करवाई गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि आज वो लोग कार्रवाई नहीं होने की बात कह रहे हैं, जिनके शासन में हमेशा गंभीर मामलों को दबाने की परंपरा रही है। यहां जारी बयान में राजीव जैन ने कहा कि बीते कुछ समय से विपक्षी दलों के नेता बयानबाजी करते हुए ऐसा दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि वर्तमान सरकार अनियमितताओं पर मौन है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भूल रहे हैं कि उनके शासन के दौरान सरकारी राजस्व से लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों को दबाने का काम किया जाता था।
वहीं राजीव जैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिख कर मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों की भांति बैलेट पेपर से मतदान करने का अवसर प्रदान करने की मांग की है। जैन ने कहा कि मीडियाकर्मी अपने संस्थान के दिशा-निर्देश पर घर से दूर चुनावी कवरेज के लिए जाते हैं। ऐसे में वे मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते।

More videos

See All