विधायक पद से इस्तीफे के बावजूद सुखबीर व सोमप्रकाश ने खाली नहीं किया फ्लैट, नोटिस जारी

अकाली दल के प्रधान व फिरोजपुर से सांसद सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश पंजाब सरकार के रिकार्ड में डिफाल्टर हो गए हैं। इन्होंने सरकारी फ्लैट खाली नहीं किया है। पंजाब सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने इन दोनों को नोटिस जारी कर दिया है। 
बतौर विधायक सुखबीर सिंह बादल और सोम प्रकाश को सेक्टर चार में फ्लैट अलॉट किए गए थे। नियमानुसार विधानसभा की सदस्यता जाने के बाद इन नेताओं को 15 दिन के अंदर फ्लैट खाली करना होता है। 15 दिन तक सरकार की तरफ से तय किराया ही लिया जाता है। अगले 15 दिन में यह किराया दो गुणा हो जाता है।
एक माह के बाद भी अगर फ्लैट खाली नहीं किया जाता है तो सरकारी रिकार्ड में उन्हें अनाधिकृत कब्जा घोषित कर दिया जाता है। जिसके बाद संबंधित नेता को मार्केट रेट और 200 गुणा पेनाल्टी के साथ भुगतान करना पड़ता है। सुखबीर बादल को सेक्टर चार में 35 नंबर और सोम प्रकाश को दो नंबर फ्लैट अलाट है।

More videos

See All