एनएमसी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयेगा क्रांतिकारी बदलाव : अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी से स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा. यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण बदलाव भी देखने को मिलेंगे. राज्यसभा में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2019 के पास होने के बाद उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यह जरूरी था. इस बिल से भ्रष्टाचार कम होगा. मेडिकल रिसर्च की पढ़ाई भी उत्कृष्ट होगी. कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जिससे आने वाले सालों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी. चौबे ने कहा कि एनएमसी से स्वास्थ्य का एक नया अध्याय शुरू होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के आधार पर सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कटिबद्ध है. 

More videos

See All