कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया इस्तीफा, बोले- तंवर ने मुझे गाली दी, शिकायत पर हाईकमान ने कार्रवाई नहीं की

सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने गुरुवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। जयतीर्थ दहिया ने कहा, ‘4 जून को दिल्ली में पार्टी की बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने मुझे गाली दी। बेइज्जत किया गया।
इसकी शिकायत राहुल गांधी व हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद से की, लेकिन तंवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना से दुख पहुंचा है। मैं तंवर के नेतृत्व में विधायक नहीं रह सकता। उधर, जयतीर्थ से 3 वोट के अंतर से हारने वाले इनेलो नेता इंद्रजीत दहिया ने कहा कि जयतीर्थ को पता है कि डबल वोट मामले में हाईकोर्ट में उनकी हार निश्चित है। कोर्ट का फैसला आने वाला है, इससे पहले इस्तीफा देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

More videos

See All