झुक गया पाकिस्तान! जाधव को मिलेगा काउंसलर एक्सेस, ICJ ने दिया था निर्देश

पाकिस्तान गुरुवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने के लिए मान गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि शुक्रवार को जाधव को काउंसलर एक्सेस दिया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से लगातार मना कर रहा था।

भारत वियना कन्वेंशन के तहत काउंसलर एक्सेस चाहता था, लेकिन पाकिस्तान खुद की शर्तों पर काउंसलर एक्सेस देना चाहता है। नीदरलैंड्स के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान ने अनुच्छेद 36 के तहत जाधव को उनके अधिकारों के बारे में तुरंत सूचित करने और भारत को काउंसलर देने के बारे में बता दिया है। 

इस मामले में पाकिस्तान को भारत के जवाब का इंतजार है। आईसीजे ने जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने के साथ काउंसलर एक्सेस देने का निर्देश दिया था। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि हम पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। आईसीजे के निर्णय के अनुसार हम इसे देख रहे हैं। पाकिस्तान को जो भी जवाब देना होगा वो डिप्लोमैटिक चैनल के माध्यम से किया जाएगा।

More videos

See All