तीन तलाक बिल पर प्रतिबंध की पैरवी से खुश मुस्लिम महिलाओं ने थामा बीजेपी का दामन

 राज्यसभा में तीन तलाक पर प्रतिंबध से जुड़ा विधेयक पास होने पर हल्द्वानी में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कहा कि  तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनने पर महिलाओं का उत्पीडऩ खत्म होगा। 
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मजहर नईम नवाब के नेतृत्व में गुरुवार को इंदिरानगर स्थित बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चार दर्जन से अधिक मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष नवाब ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों के लिए नया कानून बनाकर उन्हें उनका हक दिलाना चाहती है। दूसरे दलों ने लगातार इस मुद्दे पर मुस्लिमों को बरगलाने का प्रयास किया। पर कामयाब नहीं हो सके। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कहा कि तीन तलाक का दंश झेल रही मुस्लिम बहनों को कानूनी मदद भी दी जाएगी। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में जाहिदा, अजमेरी, नजमा, नसरीन, फिरदोस जहां, जहांआरा, अनीसा बेगम, अमन खातून, वसीम जहां, फिरोज जहां, नसरीन बेगम, परवीन, शरीन बेगम आदि शामिल रही।
 

More videos

See All