हरनेरा में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया पौधरोपण

शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश में उपयोगी पौधों की किस्मों का पौधारोपण करने तथा वनों के प्रबंधन, संरक्षण एवं विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी को सु²ढ़ करने के लिए ''सामुदायिक वन संवर्धन योजना'' आरंभ की गई है। योजना का उद्देश्य वनों की गुणवत्ता में सुधार व वन आवरण में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत युवक व महिला मंडलों को पौधारोपण के लिए भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं।
सरवीण चौधरी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हरनेरा में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रही थीं। इस मौके उन्होंने आंवले का पौधा लगाया। इस अवसर पर डीएफओ दिनेश ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहभागिता से पौधारोपण पर बल दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर, प्रदेश भाजपा के सदस्य एडवोकेट दीपक अवस्थी, बीडीओ सोमिल गौतम, अश्वनी शास्त्री, अमरीश परमार, राकेश मनु, प्रीतम चौधरी, आरओ सुरेश मौजूद रहे।

More videos

See All