आखिरकार केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने जारी की राजस्थान को धनराशि

आखिरकार केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राजस्थान सरकार को मनरेगा के सामग्री और अन्य प्रशासनिक मद के लिए धनराशि जारी कर दी है। केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग ने एक पत्र जारी करके यह जानकारी दी है कि राजस्थान प्रदेश को 52876.91 लाख का बजट वित्तीय वर्ष 2019-2020 तक का जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने यह बजट 29 जुलाई 2019 तक का जारी किया है।

आपको बता दे कि अक्टूबर 2018 से ही मनरेगा का सामग्री और प्रशासनिक मद का करोड़ों रुपये बकाया चल रहा था। इसके लिए पिछले दस महीने से मुख्य सचिव, डिप्टी सीएम, सीएम की तरफ से बार-बार पत्रचार केंद्र सरकार को भी हो चुका था। लेकिन अब यह धनराशि जारी होने से मनरेगा के सामग्री और प्रशासनिक मद का करोड़ों रुपयों के बाकी भुगतान हो सकेगा।

More videos

See All