EVM के मुद्दे पर HC, SC और चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं: राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की. ईवीएम के मुद्दे पर हुई इस मुलाकात पर राज ठाकरे ने कहा, 'मैं चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के मुद्दे पर उनसे मिलने आया था. मैंने उन्हें मुंबई में एक मोर्चे के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, मैं हूं,ऐसे समझ लेना. इसके अलावा राज ठाकरे ने कहा कि EVM के मुद्दे पर उन्हें हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं है.
राज ठाकरे मंगलवार को कोलकाता पहुंचे थे. विपक्षी पार्टियां अकसर बीजेपी पर ईवीएम में गड़बड़ी करके 2019 लोकसभा चुनाव जीतने का आरोप लगाती रही हैं. वहीं चुनाव आयोग (ईसीआई) ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ईवीएम के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकती. इस महीने की शुरुआत में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यूपीए चीफ सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी.

More videos

See All