‘लोकसभा के सदन में ‘आप’ के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार’

 
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज लोकसभा में उनकी पार्टी के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्विटर पर लोकसभा कार्यवाही का एक विडियो शेयर कर लिखा कि ‘आप’ के प्रति सदन में उपेक्षापूर्ण व्यवहार संसदीय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है, किसी भी बिल पर सदन में सभी पार्टियों को बोलने का मौका दिया जाता है, लेकिन न्यूनतम मजदूरी पर ‘आप’ सांसद भगवंत मान को बोलने नहीं दिया गया, आखिर ऐसा क्यों? विडियो में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बगैर नाम लिए संसद सदस्य को नहीं बोलने के संबंध में चेता रहे हैं। इस पर केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने कहा कि यदि किसी को कुछ कहना है, तो मेरे दफ्तर में आ सकते हैं। दरअसल, वे कह रहे थे कि श्रम कानून में 12 प्रकार के वेजेज की परिभाषा है, इससे काफी असमंजस होता है। ऐसे में सभी परिभाषाओं में एकरूपता लाना आवश्यक है। 

खतरनाक बिल यूएपीए 
संजय ने अगले ट्विट में लिखा, ‘यूएपीए एक ख़तरनाक बिल है, जिसमें सिर्फ शक के आधार पर किसी को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकता है, विपक्ष की जो पार्टी इसका सहयोग करेगी उसको भी इस क़ानून का शिकार बनाया जाएगा। 

More videos

See All