मंत्री विज ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान के निर्देश

स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को शास्त्री कॉलोनी स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अंबाला सहित अन्य जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने समाधान का आश्वासन भी दिया। भाजपा प्रदेश सह संपर्क प्रमुख बलकेश वत्स एवं मीडिया प्रभारी विजेंद्र चौहान ने बताया कि अधिकतर समस्याएं आपसी झगड़े, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पानी, सड़क, नाले को लेकर रहीं। विज ने प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने अपने क्षेत्र के सड़क व नाले के निर्माण के लिए आग्रह किया । विज ने कॉलोनी के निवासियों को बताया कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से भी 1500 से भी अधिक गलियां, नालियां, इंटरलॉकिग टाइल्स से बनी सड़क के निर्माण कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉलोनी की समस्या का समाधान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।
 

More videos

See All