NCP को बड़ा झटका, डेढ़ दर्जन पार्षद, विधायक और नेता BJP में शामिल

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा झटका लगा है. शरद पवार की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक नेताओं ने एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में एनसीपी के तीन विधायक, एक महिला प्रदेश अध्यक्ष, एक पूर्व मंत्री और करीब एक दर्जन से अधिक पार्षद शामिल हैं.

एनसीपी के मधुकर पिचड़, चित्रा वाघ, वैभव पिचड़, शिवेंद्र राजे, संदीप नाइक, कालिदास कोलंबकर के अलावा कांग्रेस से भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो रहे विधायक कालीदास कोलंबेकर का कहना है, 'मेरा जन्म शिवसेना के साथ हुआ. पांच टर्म के बाद मैं कांग्रेस में गया लेकिन कांग्रेस में जिस तरीके से मेरे क्षेत्र में काम होने चाहिए थे नही हुए. जिसके कारण मैंने बीजेपी का हाथ थामने का निर्णय किया.'

More videos

See All