उन्नाव मामला: सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी, विपक्ष ने सरकार को घेरा, पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर

केंद्र सरकार ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की सड़क दुर्घटना की जांच मंगलवार को सीबीआई को सौंप दी. रविवार को हुई इस दुर्घटना के मामले पर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना करते हुए उसे अपने विधायक को संरक्षण नहीं देने की अपील की. डीओपीटी के एक आदेश में कहा गया है कि दुर्घटना के लिए ‘उकसाने और इसकी साजिश’ की जांच को लेकर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने रायबरेली में हुए इस हादसे की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की सोमवार देर रात सिफारिश की थी.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और द्रमुक ने सदन से वाकआउट किया. तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने दो बार वाकआउट किया. इस मुद्दे पर 30 से ज्यादा सदस्यों ने सदन में अध्यक्ष के आसन के पास जाकर ‘हमें चाहिए न्याय’ के नारे लगाये. उनमें अधिकतर कांग्रेस के सांसद थे.

More videos

See All