जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 38 ओपन जिम हुए शुरू - कर्नल राज्यवर्धन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने क्षेत्र के विकास संकल्प को आगे बढ़ाते हुए जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 38 ओपन जिम शुरू किए है व शेष का कार्य तेजी से जल्द ही पूरा होगा। 
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिले इसके लिए जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में ओपन जिम का निर्माण हो रहा है.

 
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 46 ओपन जिम बनाए जा रहे है जिसमें से 38 प्रारम्भ हो चुके है और शेष 8 का कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करधनी सैन्ट्रल पार्क वार्ड नं. 15, पटेल नगर काॅलोनी वार्ड नं. 16, फ्रेन्ड्स काॅलोनी वार्ड नं. 17, राधा विहार विकास कमिति सिरसी वार्ड नं. 17, अयोध्या नगर वार्ड नं. 18, राम शिव हनुमान मंदिर पार्क वार्ड नं. 19, पद्मावती काॅलोनी वार्ड 19, महात्मा गांधी नगर पार्क वार्ड नं. 20, शालीमार बाग पार्क वार्ड नं. 20, नर्सरी पार्क वार्ड नं. 21, ग्रीन पार्क करणी विकास समिति वार्ड 21, केसर वाटिका जोबनेर, गुरू जम्भेश्वर पार्क, पृथ्वीराज नगर पार्क, विवेकानन्द पार्क सी ब्लाॅक, कनकवृंदावन पार्क, जे.डी.ए. काॅलोनी पार्क बिन्दायका, रमेश नगर पार्क, गणेश नगर पार्क, भगवती नगर पार्क निवारू रोड़, शिरेश्वर मंदिर पार्क ढीण्ढा, सेक्टर 6 पार्क चित्रकूट, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका फुलेरा, नेहरू बालोद्यान सांभर, गांधी पार्क सांभर लेक, बागवाले बालाजी पार्क नरेना, सामुदायिक भवन पार्क रेनवाल, सिटी पार्क रेनवाल, आमेर विधासभा क्षेत्र में गोविन्द स्टेडियम पीली की तलाई, वीर तेजाजी मंदिर पार्क कंवरपुरा, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में गिरधारीदास बाबा पार्क, ग्राम पंचायत पार्क हाजीपुर, एस.सी. एस.टी. मोहल्ला पार्क, शाहपुरा स्टेण्ड पार्क गुन्ता, ग्राम पंचायत पार्क हरसोरा, कोटपूतली विधानसभा में नगरपालिका पार्क, कृषि मण्डी पार्क कोटपूतली, सराय मोहल्ला पार्क कोटपूतली, आदि सहित कुल 38 स्थानों पर ओपन जिम का कार्य पूर्ण हो चुका है। 

शेष बचे स्थानों में शाहपुरा स्थित शाहुपरा स्टेडियम, देवन (शाहपुरा), विराटनगर स्थित नगरपालिका पार्क, झोटवाड़ा स्थित हरदेव जोशी पार्क, फुलेरा स्थित नगरपालिका पार्क, आंधी एवं सायपुरा (जमवारामगढ़) आदि स्थानों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। 

More videos

See All