महाराष्ट्र की राजनीति में दो शब्दों का बोलबाला, बोलते ही जाता है हाईकमान को फोन

'कुठे चाललो' और 'मी चाललो'. मराठी के ये दोनों शब्द इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में खूब प्रचलन में हैं. इन शब्दों का उपयोग कांग्रेस और एनसीपी के मुख्यालयों में धड़ल्ले से हो रहा है. इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में जिस तरीके से एनसीपी और कांग्रेस के नेता बीजेपी और शिवसेना का दामन थाम रहे हैं, उस परिपेक्ष्य में मराठी के इन दोनों शब्दों का खूब इस्तेमाल हो रहा है.

वैसे 'कुठे चाललो' का शाब्दिक मतलब होता है- कहां चले. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस और एनसीपी के नेता पाला बदल रहे हैं, इस मराठी शब्द का मतलब ही बदल गया है. सुबह तक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल रहे नेता दोपहर तक पार्टी छोड़ बीजेपी या शिवसेना में शामिल हो जा रहे हैं.
डर ये है कि अगर किसी कांग्रेसी या एनसीपी के नेता ने अपने ऑफिस से निकलते समय अपने स्टॉफ या साथी नेता को मराठी में यह कह दे कि 'मी चालले' तो लोग उस नेता की तरफ देखने लगते हैं और इसकी सूचना तुरंत हाई कमान को दी जाती है.

More videos

See All