यहां घोड़ों को हाई डोज इंजेक्शन देकर मार रही है 'सरकार', जानें क्यों?

छत्तीसगढ़ में घोड़ों की प्रजाति को हाई डोज इंजेक्शन देकर मारा जा रहा है. राजनांदगांव जिले में दो और दुर्ग में अब तक एक घोड़े को इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया है. ऐसा कोई निजी संस्था या व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि सरकारी तंत्र द्वारा ही किया जा रहा है. इसके पीछे जनता की सुरक्षा व गंभीर बीमारी से बचाने का हवाला दिया जा रहा है.

दरअसल पिछले करीब डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कुछ घोड़ों में ग्लैंडर्स की बीमारी पाई गई. जांच रिपोर्ट मे ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि होने के बाद राजनांदगांव के पशु धन विभाग द्वारा घोड़ी को मारने के लिए राज्य शासन को पत्र लिखा गया था. शासन से आदेश मिलने के बाद इस घोड़ी को इंजेक्शन का हैवी डोज देकर मार दिया गया.

More videos

See All