जम्‍मू-कश्‍मीर मामले पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, अमित शाह के साथ पीएम मोदी भी मौजूद

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर 30 जुलाई को भाजपा कि कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर एक बैठक कर रहें हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी नड्डा, भाजपा महासचिव बीएल संतोष, जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र राणा और पूर्व जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता बैठक में शामिल हुये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हैं।
जानकारी हो कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सियासी स्थिति पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव की तैयारियों के अलावा सदस्यता अभियान तथा मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य शीर्ष नेता भी हिस्सा ले रहे हैं। मोदी और शाह की संभावित उपस्थिति अहम है और इस बात का इशारा करती है कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने में जुट गयी है।

More videos

See All