ममता बनर्जी ने लोगों की समस्याओं को हल करने को 'दीदी से बात करो' कैंपेन के तहत एक नंबर जारी किया

भाजपा के चुनाव प्रचार, ठोस प्लानिंग और लोकसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए तृणमूल प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को खुद से जोड़ने के लिए एक नया कैंपेन शुरू किया है। 'दीदी के बोलो' यानी 'दीदी से बात करो' कैंपेन के तहत एक नंबर जारी किया गया है, जिसके तहत लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इसके बारे में ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
तृणमूल प्रमुख के मुताबिक, यह कैंपेन लोगों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए शुरू किया गया है। ममता ने कहा, आने वाले 100 दिनों में तृणमूल के 1000 नेता व कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे और लोगों की समस्याओं व परेशानियों को सुनेंगे। पार्टी तय करेगी कि कब, कौन, किस गांव में जाएगा। यही नहीं एक रात उसी गांव में किसी पार्टी समर्थक या फिर कार्यकर्ता के यहां भोजन करने के साथ-साथ ठहरना होगा और गांव से चलने से पहले पार्टी का झंडात्तोलन करना होगा। सोमवार को ममता ने नजरूल मंच में पहले पार्टी के विधायकों, जनप्रतिनिधियों समेत 1000 नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक की। बैठक से सुश्री बनर्जी ने सीधे जनता से संपर्क स्थापित करने के लिए कई गुरू मंत्र दिया।

More videos

See All