संसद परिसर में बीजेपी संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी मौजूद

दिल्ली में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद मंगलवार शाम 7 बजे जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं की बैठक है. अमित शाह और जेपी नड्डा से राज्य के 13 नेता मिलेंगे.

बैठक के दौरान अमित शाह ने सभी सांसदों को सदन में मौजूदगी के लिए कहा. उन्होंने कहा, बिल पर मत विभाजन के समय सांसदों की मौजूदगी जरूरी है. आज (मंगलवार) राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पर मतदान के दौरान सांसद उपस्थित रहें. सांसदों के लिए दो दिन का वर्कशॉप है, उस दिन भी उपस्थित रहें.
बैठक के दौरान बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ की गुमशुदगी का मुद्दा उठाया. करंदलाजे ने शाह को एक पत्र सौंपा जिसमें सिद्धार्थ की तलाशी में केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई.

More videos

See All