उन्नाव केस स्टोरी - उत्तर प्रदेश के ये आँकड़े बताते हैं कि क्यों बढ़ रहा है क्राइम

उन्नाव रेप केस की पीड़िता के साथ हुए एक्सीडेंट का आरोप विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर है. पुलिस ने कुलदीप सिंह सेंगर पर हत्या और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद राज्य सरकार ने कुलदीप सिंह सेंगर की जेल को बदलने का भी मन बनाया है लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. बता दें, कुलदीप सिंह सेंगर अंडरट्रायल कैदी है. लिहाजा जेल बदलने का फैसला लेने का अधिकार राज्य सरकार को है.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर, उसके भाई मनोज सेंगर और आठ अन्य के खिलाफ सड़क दुर्घटना के एक मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. इस दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि इस हादसे में उनकी दो महिला रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. आरोपियों पर दुष्कर्म पीड़िता के चाचा महेश सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जो रायबरेली जेल में बंद हैं.
हादसे में मृत महिलाओं में से एक उन्नाव दुष्कर्म मामले की गवाह थी. दुष्कर्म पीड़िता की मां ने दावा किया कि यह दुर्घटना उनकी बेटी और अन्य को खत्म करने की एक साजिश थी. दरअसल जिस कार में पीड़िता का परिवार यात्रा कर रहा था, उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद यह मामला एक बड़े विवाद में बदल गया. ट्रक के मालिक, ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

More videos

See All