छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मिशन ब्रेनवाश, इस कारण नाराज हैं कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद सत्ता में आई कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि 15 वर्ष में भाजपा ने प्रशासन का भगवाकरण कर दिया है। यानी सरकार बदलने के बाद भी अफसर कांग्रेस की नहीं सुन रहे हैं। इसी का खामियाजा पार्टी को लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ा।
नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 11 में से केवल दो ही सीट जीत पाई। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लग रहा है कि अफसर अब भी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। बिजली कटौती के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश का एक बयान बेहद चर्चित रहा। उन्होंने कहा था कि बिजली कंपनी में बैठे भाजपा माइंडेट अफसर यह सब कर रहे हैं।

More videos

See All