नए लगे नहीं, पुराने उद्योगों पर ताला लगवा दिया सरकार ने

जजपा नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार गुरुग्राम में कोई नया उद्योग लगाने में कामयाब नहीं हो पाई लेकिन अपनी खराब नीतियों के कारण उसने इलाके की अनेक फैक्ट्रियों पर ताले जरूर लगवा दिए हैं। इस क्षेत्र के लोगों को न तो साफ पानी मिल पा रहा है और न मूलभूत सुविधाएं हासिल हो रही हैं।
दुष्यंत चौटाला सोमवार को गांव खरखड़ी सभा को संबोधित कर रहे थे। वे राठीवास व हेलीमंडी में भी लोगों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम की कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष हैं, लेकिन वे यहां के लोगों का एक भी कष्ट दूर कर पाने में असक्षम रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर उद्योग स्थित हैं लेकिन फिर भी पढ़े लिखे डिग्री धारी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा जजपा उद्योगों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत नौकरियों की मांग के लिए जल्द ही हल्ला बोल आंदोलन करेगी तथा अपनी सरकार बनने पर रोजगार मेरा अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्रता की शर्तों में बदलाव करेगी।

More videos

See All