मस्जिदों की जानकारी लेने की क्‍या जरूरत है, वहां नमाज पढ़ी जाती है : फारूक अब्‍दुल्‍ला

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला ने सोमवार को आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 हटाने की कोई जरूरत नहीं है, इन्‍हें नहीं हटाया जाना चाहिए. ये हमारी नींव हैं. हम हिंदुस्‍तानी है, लेकिन आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 हमारे लिए महत्‍वपूर्ण हैं.
एसएसपी की ओर से श्रीनगर की सभी मस्जिदों के संबंध में सभी पुलिस अधीक्षकों से मांगी गई जानकारी के संबंध में फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि मस्जिद में नमाज पढ़ी जाती है. मंदिर में पूजा की जाती है. सरकार से पूछिये कि इसकी क्‍या जरूरत है? क्‍या इमरान खान की फौज आ रही है.

More videos

See All