प्रवासी उत्तराखंडी लोगों के लिए हरियाणा में बनेगा उत्तराखंड भवन

हरियाणा सरकार प्रवासी उत्तराखंडी लोगों के लिए हरियाणा में उत्तराखंड भवन का निर्माण करेगी। रविवार को नई दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से मुलाकात के दौरान इस बात पर अपनी सहमति प्रदान की।
सांसद बलूनी ने हरियाणा में निवास कर रहे प्रवासियों के विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री से भेंट की। बलूनी ने कहा कि फरीदाबाद और उसके निकट के क्षेत्रों तथा हरियाणा के अन्य शहरों में काफी संख्या में उत्तराखंड के प्रवासी निवास करते हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि यहां के प्रवासी लंबे समय से अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड भवन के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से फरीदाबाद में बनने वाले भवन के लिए भूखंड देने का अनुरोध किया, जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने तत्काल सहमति दे दी।

More videos

See All