वैश्य समाज ने की मांग, सत्ता में मिले भागीदारी और हिस्सेदारी

वैश्य समाज के अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में समाज की समस्याओं पर विमर्श किया गया। इसके साथ ही समाज के सामने मौजूद तमाम चुनौतियों पर भी चिंतन किया गया। महासम्मेलन में लोगों ने संकल्प लिया कि वैश्य समाज प्रदेश की प्रगति के लिए काम करेगा। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों और सरकार से मांग की गई कि वैश्य समाज को सत्ता में भागीदारी और हिस्सेदारी दी जाए। 
कारगी रोड स्थित एक निजी समारोह स्थल में रविवार को आयोजित वैश्य महासम्मेलन में केंद्र और राज्य सरकारों से माग की गई उद्यम के साथ ही कारोबार के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाए। इसके साथ ही कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर नीति बनाने की भी माग की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने वैश्य समाज के लोगों को प्रेरणा का स्त्रोत बताया। कहा कि अपनी मेहनत के बूते वैश्य समाज ने दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है। 

More videos

See All