TMC को ‘मॉडर्न’ बनाएंगी ममता बनर्जी, 10 हजार गांवों से संपर्क करेंगे कार्यकर्ता

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल प्रस्‍तावित विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान की घोषणा की. ममता ने कहा कि TMC 10 हजार गांवों में जाएगी. हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि पार्टी अभी चुनाव प्रचार में नहीं लगेगी मगर लोगों की समस्‍याएं सुलझाने को प्‍लेटफॉर्म देगी.
ममता ने कहा कि ‘अगले 100 दिन में 1000 चुने हुए पार्टी प्रतिनिधि गांवों में जाएंगे और लोगों की सुनेंगे. हम तय करेंगे कि कौन कहां जाएगा. हम पार्टी वर्कर्स के घरों और गांवों में लंच और डिनर की कोशिश करेंगे. हम जहां जाएंगे, वहां TMC का झंडा फहराएंगे.’ ममता ने कहा कि मैंने पहले ही CMRO शुरू कर दिया है जहां लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
ममता ने TMC को ‘मॉडर्न’ बनाने की दिशा में भी काम करने की बात कही. उन्‍होंने कहा, “TMC में कोई लूज एंड नहीं है. मैंने 450 प्रशासनिक बैठकें की हैं. TMC संगठित नहीं है मगर यह लोगों से संपर्क साधेगी. कुछ ऐसा मैकेनिज्‍म है जो मुझे फॉलो करनी चाहिए. TMC का मॉडर्नाइजेशन करना है.”

More videos

See All