आनंदीबेन पटेल ने ली यूपी के राज्यपाल पद की शपथ, सीएम सहित कई नेता समारोह में पहुंचे

आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली। लखनऊ के राजभवन में आयोजित समारोह में उन्होंने शपथ ली।समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता पहुंचे जिन्होंने नए राज्यपाल से मुलाकात भी की।समारोह शुरू होने से पहले राज्यपाल ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य नेता भी उनसे मिले। 

आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने राज्यपाल को शपथ दिलाई। समारोह से पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी आनंदीबेन से मुलाकात की। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब उत्तर प्रदेश की 25वीं राज्यपाल बनी हैं। उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनने का गौरव हासिल हुआ है।

राज्यपाल बनने के बाद उनके बाद उनके पास होंगे यह विशेष अधिकार...
  • विधानसभा में पास हुए बिल राज्यपाल की सहमति के बिना कानून नहीं बन सकते हैं.
  • राज्य के महाधिवक्ता, लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को भी राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है.
  • राष्ट्रपति राज्य के हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते वक्त उस राज्य के राज्यपाल से सलाह लेते हैं.

More videos

See All