राजभवन कोई बंद किला नहीं, लोकतंत्र का है सेफ्टी वॉल्व : केशरीनाथ त्रिपाठी

तृणमूल कांग्रेस द्वारा राजभवन का इस्तेमाल भाजपा पार्टी के लिए किये जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में राजभवन कोई बंद किला नहीं है. यह लोकतंत्र का सेफ्टी वॉल्व है. जब सरकार किसी की बात नहीं सुनती है, तो लोग राजभवन पहुंचते हैं और राज्यपाल को ज्ञापन देते हैं. राज्यपाल उनके ज्ञापन को सरकार को भेज देती है. 
इससे लोग संतुष्ट होते हैं और आश्वस्त होकर जाते हैं. यह आरोप पूरी तरह से निराधार है कि राजभवन किसी पार्टी के लिए काम कर रहा था. जब सरकार विरोधी दल की बात नहीं सुनती है, तो वे राजभवन आते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान राजभवन न केवल भाजपा के लोग आयें, वरन माकपा, तृणमूल, फॉरवर्ड ब्लॉक सहित गैर सरकारी संस्थाएं व सामाजिक संस्थाएं के लोग भी आयें.

More videos

See All