व्यापारियों ने ठुकराया मंत्री का अनुरोध, आज सिलीगुड़ी में ‘व्यापार बंद’

केंद्र सरकार की व्यापार संबंधी नीतियों और बड़ी पूंजीवाली देशी-विदेशी कंपनियों के पारंपरिक कारोबार पर हो रहे कब्जे के खिलाफ, सिलीगुड़ी के व्यापारी 29 जुलाई यानी सोमवार को ‘व्यापार बंद’ रखेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के किसी भी तरह के बंद के खिलाफ होने को देखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने रविवार को कारोबारियों के साथ बैठक कर उनसे ‘व्यापार बंद’ आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया. लेकिन आंदोलनकारी कारोबारियों ने मंत्री के अनुरोध को ठुकरा दिया. 
 आंदोलनकारी कारोबारियों की अगुवाई कर रहे संगठन, ईस्टर्न एबीसी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयोजक सुरजीत पॉल का कहना है कि आंदोलन की रूपरेखा काफी पहले ही खींची जा चुकी थी. अब आंदोलन के लिए सभी काफी आगे निकल चुके हैं, यहां से पीछे नहीं हटा जा सकता. फिलहाल सोमवार को केवल सिलीगुड़ी में व्यापार बंद रखने का आह्वान किया गया है.

More videos

See All