मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम के गृह जिले डिंडोरी में इन मासूमों को पढ़ाई के लिए पार करनी पड़ती है उफनती नदी

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भारी बारिश से जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी तरफ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी को पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं. मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिले की मेंहदवानी विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कछराटोला गांव के बच्चे उफनती सिलगी नदी को पैदल पार कर फुलवाही गांव स्थित स्कूल में पढ़ने जाते हैं.

बता दें कि यह इलाका चारों तरफ जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस कारण यहां नदी का जलस्तर कभी भी अचानक बढ़ जाता है. नदी पार करने के दौरान यदि जलस्तर बढ़ता है तो हादसा कितना भयावह हो सकता है इसका अंदाजा बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है. इस मामले को जब इलाके के तहसीलदार के संज्ञान में लाया गया तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया.

More videos

See All