मां-बेटे, भाई-बहन का किस सही तो आजम खान का बयान गलत क्यों: जीतन राम मांझी

उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सांसद व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान  ने लोकसभा में BJP की महिला सांसद रमा देवी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे उनसे माफी की मांग की जा रही थी. इसके विपरीत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आजम खान को निर्दोष बताते हुए कहा है कि, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा. उन्होंने आजम खान को हिदायत दी कि वह इस्तीफा न दें, लेकिन माफी मांग लें.
जीतन राम मांझी ने कहा कि, “भाई-बहन मिलते हैं तो आलिंगन करते हैं, एक दूसरे के चुम्मा लेते हैं, क्या वह सेक्स कहलाता है. मां चुम्मा लेती है बेटे को, बेटा चुम्मा लेता है मां को, क्या वह सेक्स हो गया? आजम खान इसी लहजे में बोले हैं. इसका गलत अर्थ निकाला गया है. इसीलिए हम कहते हैं कि इस्तीफा ना दें, लेकिन माफी मांग लें.”

More videos

See All