दिल्ली सरकार एक किमी. के दायरे में तैनात करेगी चिकित्सक, डिप्टी सीएम का दावा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पटपडग़ंज में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर एक किलोमीटर के दायरे में चिकित्सक की तैनाती की जाए। सिसोदिया ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चौथा मोहल्ला क्लीनिक खुला है। आने वाले दिनों में चार अतिरिक्त क्लीनिक खोलने की सरकार की योजना है।

सिसोदिया ने बताया कि मजबूत सार्वजनिक परिवहन वाले शहर लंदन के बारे में कहा जाता है कि वह 500 मीटर के दायरे में मेट्रो मिलती है। इसी तर्ज पर काम करते हुए दिल्ली सरकार राजधानी के हर एक किमी के दायरे में एक चिकित्सक की तैनाती करेगी। 

कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 95 फीसदी विद्यार्थी पास हुए। अभी कंपार्टमेंट के परिणाम भी आए हैं। इससे पास होने वाले छात्रों की संख्या 1.50 फीसदी का सुधार हुआ है। 

More videos

See All