हरियाणा में अब खुद चल कर जनता तक पहुंचेंगी योजनाएं: CM मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में रोटी, कपड़ा और मकान से आगे बढक़र शी (एसएचई) फैक्टर यानि सबको शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर फोकस किया जाएगा। कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में जनभावनाओं के अनुरूप अगले पांच साल के दौरान सरकार की योजनाओं का संकल्प पत्र भी तैयार किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने शनिवार को रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मौजूदा राज्य सरकार ने किसान, गरीब, व्यापारी, शिक्षा आदि से जुड़ी योजनाओं के साथ-साथ ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान’ नामक कार्यक्रम शुरू किया है जिसके चलते अब योजनाएं खुद चल कर जनता तक पहुंचेंगी। यह एक ऐसी व्यवस्था है जोकि सरकारी सेवाओं व योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए क्रांतिकारी साबित होगी। 

More videos

See All