जम्मू-कश्मीर में दो महीनों के लिए अध्यापकों के तबादलों पर रोक

राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने जम्मू कश्मीर में दो महीने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अध्यापकों, लेक्चरारों और मास्टरों के तबादलों पर रोक लगा दी है। इसका फैसला नागरिक सचिवालय श्रीनगर में उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता फारूक खान ने की। बैठक में आयुक्त सचिव सरिता चौहान, जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजूकेशन की चेयरपर्सन प्रो. वीना पंडिता, डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन कश्मीर एमवाई मलिक व अन्य अधिकारी शामिल हुए।
फारूक खान ने कहा कि अध्यापकों के तबादलों के आवेदन सही प्रक्रिया से गुजरने चाहिए। खास मामलों को छोड़ कर तबादलों का कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। खास मामलों में भी इनकी कड़ी जांच होगी। सलाहकार ने तैनात और अटैच अध्यापकों, मास्टरों और लेक्चरारों की विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जोनल शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में अटैच अध्यापकों को बिना देरी के वापिस भेजा जाना चाहिए। इन लोगों को उन जगहों पर भेजा जाए पर अध्यापकों की कमी है। इन्हें नजदीकी क्षेत्रों में तैनात नहीं किया जाना चाहिए।

More videos

See All