कश्मीर घाटी में बम-बंदूक पर भारी पड़ी विकास की शक्ति, मन की बात में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित किया. इस मौक़े पर पीएण मोदी ने जल संरक्षण, चंद्रयान 2, देश में आई बाढ़ और कश्मीर घाटी में सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य सभी मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी.
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
#  एक महीने के इंतजार के बाद फिर आऊंगा. आप quiz competition का मौका मत छोड़िए. आप श्रीहरिकोटा जाने का जो अवसर मिलने वाला है इसको किसी भी हालत में जाने मत देनाहै- पीएम
#  बाढ़ के संकट में घिरे लोगों को मैं आश्वस्त करता हूं, कि केंद्र, राज्य सरकारों के साथ मिलकर, प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का काम बहुत तेज गति से कर रहा है- पीएम
#  अगस्त महीना ‘भारत छोड़ो’ की याद ले कर आता है. मैं चाहूंगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग. आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें. जन भागीदारी बढ़ाएं. 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने? जनोत्सव कैसे बने? इसकी चिंता जरुर करें- पीएम
#  बारिश, ताजगी और खुशी यानी – Freshness और Happiness दोनों ही अपने साथ लाती है. मेरी कामना है कि यह मानसून आप सबको लगातार खुशियों से भरता रहे. आप सभी स्वस्थ रहें- पीएम
#  मेरी शुभकामना है कि सावन का यह सुंदर और जीवंत महीना आप सबमें नई ऊर्जा, नई आशा और नई उम्मीदों का संचार करे- पीएम
#  देश के उन हिस्सों में आप जरुर जाएं, जिनकी खूबसूरती, मानसून के दौरान देखते ही बनती है. अपने देश की इस खूबसूरती को देखने और अपने देश के लोगों के जज्बे को समझने के लिए, tourism और यात्रा, शायद, इससे बड़ा कोई शिक्षक नहीं हो सकता है- पीएम
#  उत्तराखंड में भी चार धाम की यात्रा के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे हैं- पीएम
#  जो लोग भी यात्रा से लौटकर आते हैं, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी और अपनेपन की भावना के कायल हो जाते हैं- पीएम
#  इस बार अमरनाथ यात्रा में पिछले चार वर्षों में सबसे ज़्यादा श्रद्धालु शामिल हुए हैं- पीएम
#  सावन माह में चारों ओर एक नई ऊर्जा का संचार होने लगता है- पीएम
#  ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते- पीएम
#  नया संकल्प, नया जोश और शानदार नतीजे. ऐसे कार्यक्रम और उसमें लोगों की भागीदारी ये बताती है कि कश्मीर के हमारे भाई-बहन Good Governance चाहते हैं- पीएम
#  kheloindia के तहत बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता कराई गई।वहीं Sports Kits, मनरेगा के job cards और SC/ST Certificates बांटे गए. Financial Literacy Camps, Agriculture, Horticulture जैसे सरकारी विभागों की तरफ से Stalls लगाए गए, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई- पीएम
#  अधिकारियों ने दो दिन और एक रात पंचायत में बिताई. इससे उन्हें गांव में समय व्यतीत करने का मौका मिला. हर किसी से मिलने का प्रयास किया- पीएम
#  साक्षरता, Sex Ratio, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल संरक्षण, बिजली, पानी, बालिकाओं की शिक्षा, Senior Citizen के प्रश्न, ऐसे कई विषयों पर चर्चा हुई- पीएम
#  ‘Back To Village’ Programme के बारे में पूरे देश को जानकारी होनी चाहिए. कश्मीर के लोग विकास की मुख्यधारा से जुड़ने को कितने बेताब हैं, कितने उत्साही हैं यह इस कार्यक्रम से पता चलता है- पीएम
# हमारे लिए बहुत जरुरी है कि Waste to wealth बनाने का कल्चर हमारे समाज में डेवलप हो. एक तरह से कहें, तो हमें कचरे से कंचन बनाने की दिशा में, आगे बढ़ना है- पीएम
# योगेश सैनी इंजीनियर हैं और अमेरिका में नौकरी छोड़कर मां भारती की सेवा के लिए वापस आए हैं. स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से, दिल्ली के कई इलाकों को, खूबसूरत पेंटिग से सजाने-संवारने का काम किया. कुंभ के दौरान प्रयागराज को सजाने में भी योगेश सैनी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई- पीएम
# हमारी मन की बातों ने स्वच्छता अभियान को समय समय पर गति दी है और इसी तरह से स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों ने भी ‘मन की बात’ को हमेशा ही प्रेरणा दी है- पीएम
# इसके लिए, आपको Quiz Competition में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे, आपको विजयी होना होगा- पीएम
# ईनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में Chandrayaan 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा- पीएम
# मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूं कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें- पीएम
# ‘मन की बात’ के माध्यम से, मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूं और देश के युवक-युवतियों को निमंत्रित करता हूं- पीएम
# हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है- पीएम
# Chandrayaan2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, Innovative Zeal की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं- पीएम
# Chandrayaan2 से हमें चांद के बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारियां मिल सकेंगी लेकिन मुझे इससे दो बड़ी सीख मिली- पीएम
# Chandrayaan2 कई मायनों में विशेष है. Chandrayaan-2 चांद के बारे में हमारी समझ को और भी स्पष्ट करेगा- पीएम
# Space की दृष्टि से 2019 भारत के लिए बहुत अच्छा साल रहा है- पीएम
# मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में, भारत की सफलता के बारे में, जरुर गर्व हुआ होगा- पीएम
# हमारे देश के दस champions ने इस tournament में मैडल जीते. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते- पीएम
# मास्को में World Children’s winners games का आयोजन हुआ. यह एक ऐसा अनोखा Sports Tournament है, जिसमें Young Cancer Survivors ही हिस्सा लेते हैं- पीएम
# त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं. जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें- पीएम
# हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरुरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है- पीएम
# मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई- पीएम
# सरकार हो, NGOs हो – जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-ना-कुछ कर रहे हैं. सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है. इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव- पीएम
# मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानवी की पसंदीदा विषय था. मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है- पीएम
# पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और हमने तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में Narendra Modi App के माध्यम से सबके साथ share करें. बड़ी संख्या में लोगों ने अनेक प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं-: पीएम मोदी
# मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. मन की बात हमेशा की तरह, मेरी तरफ से भी और आपकी तरफ से भी एक प्रतीक्षा रहती है. आप ही की बातों को, इस ‘मन की बात’ के धागे में पिरोकर के फिर से एक बार आपको बांटना चाहता हूं- पीएम

More videos

See All