बीजेपी के नेता की फैक्ट्री से नदी में छोड़ा जा रहा मलबा, IPH ने बंद की पेयजल योजना

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पछाद विधानसभा क्षेत्र के गिन्निघाड़ में एक फेक्ट्री द्वारा केमिकल युक्त मलबा नदी में फेंका जा रहा है. हैरानी की बता यह है कि इसी नदी से हजारों लोगों को पीने का पानी भी सप्लाई होता है. यह फैक्ट्री प्रदेश के एक बीजेपी नेता की है.
नदी का पूरा पानी काला हो गया है. इसी नदी से दो पेयजल योजनाओं का पानी सप्लाई होता है. इससे सप्लाई होने वाला पानी हजारों लोगों की आबादी इस्तेमाल करती है. लोगों का कहना है कि इस पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस नदी का पानी आदमी तो छोड़िए मवेशियों के लिए भी जहर बन चुकी है. पछाद विधानसभा के लोगों का कहना है कि एक बीजेपी नेता की मशरूम व कत्था फैक्ट्री से केमिकल युक्त मलबा नदी में डाला जाता है जिससे पूरी नदी दूषित हो रही है.

More videos

See All