ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन में पहुंचे डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

होटल हॉलीडे इन में चल रहे ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के 50 वें अधिवेशन में प्रदेश के डिप्‍टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा पहुंच चुके हैं। अब से कुछ ही देर में डिप्‍टी सीएम आयोजन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। आयोजन का उदघाटन डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया था। आयोजन में डिप्म्मू कश्‍मीर की ज्‍वलंत समस्‍या पर राज्‍य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता ने खुलकर अपनी राय रखी। उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में 13 वर्षों तक निकाय एवं पंचायत के चुनाव नहीं हुए थे। चुनाव न होने के कारण राज्‍य में अलगाववाद को बढ़ावा मिला लेकिन मोदी सरकार ने राज्‍य में चुनाव कराकर अलगाववाद पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। इससे पूर्व आयोजन से उत्‍तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम शर्मिंदा है कि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां मातृशक्ति का अनादर कर रहे हैं। केशव मौर्य ने कहा कि आजम खां यह समझ लें कि अगर वह अपराध करेंगे तो दंड भुगतेंगे। उनको मातृशक्ति का आदर करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनको झेलना होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके ऊपर तो तीन दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे लगे हैं। इनमें तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाही होगी। अब तो बदले की कार्रवाई का फैशन खत्म हो चुका है। अब जो अपराध करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के दो दिनी 50वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन किया। उनके साथ प्रदेश के अन्य मंत्री भी थे। मौर्य ने कहा कि मेयरों का दोनों सरकारों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। सरकार हर जगह पर विकास में लिए मेयरों के साथ खड़ी है

More videos

See All