JBVNL के एमडी राहुल पुरवार पर लगा कमीशनखोरी का आरोप, हेमंत बोले- ऊपर से नीचे तक जाता है पैसा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के एमडी राहुल पुरवार पर कथित रूप से कमीशन मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने मुख्य सचिव को लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि राहुल पुरवार भुगतान के लिए एक निजी कंपनी से कमीशन की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा ऊपर से नीचे तक जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए. सच्चाई सामने आनी चाहिए. हेमंत सोरेन ने जारी की कथित चिट्ठी हेमंत सोरेन ने इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल सर्विसेस कंसलटेंट टू टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड के ई- मेल से मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र की कापी भी दिखाई. कंपनी के अधिकारी अविनाश कुमार ने लिखा है कि जेबीवीएनएल के पास 42 करोड़ रुपये की राशि बकाया है. इनमें से 19 करोड़ रुपये की एक फाइल तीन महीने से राहुल पुरवार के टेबल पर पड़ी है. अविनाश कुमार ने लिखा है कि उनकी कंपनी किसी तरह के भ्रष्टाचार या कमीशनखोरी में शामिल नहीं होती है.

More videos

See All