मुख्‍यमंत्री से मिलने के बाद सुल्‍तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी, फूलों से हुआ भव्‍य स्‍वागत

सांसद मेनका गांधी आज से दो दिवसीय दौरे पर सुल्‍तानपुर में हैं। लखनऊ में सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मुलाकात के बाद सांसद मेनका गांधी का काफिला जिले के मुसाफिरखाना पहुंचा। यहां फूलों से जोरदार स्वागत हुआ। बता दें, सीएम से मुलाकात कर सांसद ने जिले की ध्वस्त बिजली और कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर बातचीत की। ये रहा कार्यक्रम धनपतगंज ब्लाक में करीब एक दर्जन सभाएं करेंगी। एक बजे पीरो सरैया में मीटिंग, 1.20 हरौरा बाजार में स्वागत, 1.45 पर महमूदपुर में सभा, 2.00 बजे मायंग रोड पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। 2.10 पर धनपतगंज बाजार में स्वागत, 2.20 बजे अतरसुराम कलान में सभा, 2.30 बजे कोरो तिराहा पर स्वागत, 2.45 बजे सेमरौना व 3.00 बजे टीकर में सभा, तत्पश्चात 3.30 बजे मझवारा गांव में पौधरोपण करेंगी। 3.45 बजे सेवरा गांव में सभा में हिस्सा लेंगी। 4.00 बजे अमऊ जासरपुर में सभा और 4.30 बजे ककरहवा धर्मदासपुर में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। 4.45 बजे शंकरगढ़ गांव, 5.00 बजे सरायगोकुल, 5.20 बजे महिलो आशोपुर व छह बजे शहर के विवेकनगर में बूथ सदस्यता अभियान व पौधरोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। अगले दिन का कार्यक्रम 28 जुलाई को सुबह 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ बैठक, 9.00 डीएम की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग, 9.45 पर पं.रामनरेश त्रिपाठी सभागार में डीडी कृषि व विभागीय अफसरों के साथ बैठक। 10.30 बजे जयसिंहपुर तहसील के अठैसी गांव में फायर विभाग के भवन का शिलान्यास, एक बजे जिला पंचायत सभागार में विकास समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग। तत्पश्चात लखनऊ के लिए कार द्वारा रवाना हो जाएंगी।

More videos

See All