महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों से सीएम की अपील, 'चिंता मत कीजिए'

 मुंबई में भारी बारिश के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों से राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने कहा चिंता मत कीजिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा आप लोग चिंता मत कीजिए. मौके पर एनडीआरएफ, सेना, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेलवे मंत्रालय के एक्सपर्ट राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि राहत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि कोल्हापुर से मुंबई जा रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस में करीब 2000 यात्री भारी बारिश के बाद ट्रैक पर ही फंस गए थे. मौके पर पहुंची सेना और एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अब तक 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिन्हें ट्रेन से बाहर निकाला गया है, उनमें 9 गर्भवती महिलाएं भी हैं.

More videos

See All