लालू से मिलने रिम्‍स पहुंचे जयप्रकाश यादव, बड़े बेटे तेजप्रताप के आने की चर्चा- हेमंत सोरेन भी मिलेंगे

चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से शनिवार को उनके चहेते पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव मिलने पहुंचे हैं। झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन भी थोड़ी देर में लालू से मिलेंगे। बताया गया है कि उनसे राजद के राष्‍ट्रीय महासचिव कमरे आलम भी राजद सुप्रीमो से मुलाकात की कतार में हैं। इधर रिम्‍स के गलियारे में चर्चा यह भी है कि सावन की शुरुआत से ही भगवान शिव का रूप धरकर सुर्खियां बटोर चुके बिहार के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को अपने बीमार पिता से मिलने रांची के रिम्‍स आ रहे हैं। जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से शनिवार को मुलाकातियों की लिस्‍ट में उनके बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का नाम संभावितों में फिलहाल शामिल नहीं है। ADVERTISEMENT POWERED BY PLAYSTREAM रिम्‍स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में करीब डेढ़ साल से अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज करा रहे लालू प्रसाद से उनके करीबी राजद नेता और पूर्व सांसद जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan Yadav) यादव की मुलाकात चल रही है। झारखंड के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और कमरे आलम की भी लालू से जल्‍द ही मिलनेे वाले हैं। जेल मैनुअल के हिसाब से शनिवार को लालू प्रसाद यादव से तीन लोगों की मुलाकात का दिन होता है। चारा घोटाले के एक मामले में झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद नए तेवर में दिख रहे लालू प्रसाद से बीते सप्‍ताह बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और उनके छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह तथा शिवानंद तिवारी ने मुलाकात की थी। लालू के करीबी भोला यादव भी रिम्‍स पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से उन्‍हें लालू से मिलने से रोक दिया गया था।

More videos

See All