राज्यसभा मेंं उठा Private schools की मनमानी का मामला, मलिक बोले- लूट से बचाएं

व्यापारिक केंद्र बने प्राइवेट स्कूलों का मुद्दा राज्यसभा में उठा। भाजपा के पंजाब प्रधान व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक ने इस मुद्दे को उठाते हुए नई शिक्षा पॉलिसी बनाने की मांग रखी, ताकि करोड़ों अभिभावकों को राहत मिल सके। वहीं, सभापति ने सदन को भरोसा दिलवाया कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। 
इससे पहले मलिक ने कहा कि निजी स्कूल अब शिक्षा केंद्र सेे ज्यादा व्यापारिक केंद्र बन गए हैं। प्रत्येक वर्ष न सिर्फ स्कूल की भारी-भरकम फीस बढ़ाई जाती है, बल्कि ट्रांसपोर्ट फीस में भी वृद्धि कर दी जाती है। हर साल बिल्डिंग के रखरखाव को लेकर अभिभावकों से मोटा फंड वसूला जाता है, जबकि बिल्डिंग में कुछ भी नहीं किया जाता। बिल्डिंग फीस और डोनेशन से ही स्कूल प्रबंधन हर एक-दो वर्षों में नया स्कूल खोल लेता है और उसका बोझ भी अभिभावकों पर डाल दिया जाता है।

More videos

See All