पंवार की विज से शिकायत, बोले- ड्रेन के दिए थे 10 लाख, न तो खर्च किए, न अधिकारी हिसाब-किताब दे रहे

स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पानीपत के लघु सचिवालय में कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। विज पिछली मीटिंगों की तरह इस बार भी एक्शन मोड में ही दिखे। मीटिंग के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला। परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार जो खुद दो जिलों की कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष हैं, उन्होंने बीच मीटिंग में माइक उठाया और विज से शिकायत की। पंवार ने कहा कि उन्होंने ड्रेन के लिए पंचायती राज विभाग को डी प्लान से 10 लाख रुपए दिलवाए थे, लेकिन अभी तक न तो पैसे ड्रेन पर खर्च किए गए हैं और न ही संबंधित अधिकारी पैसों का हिसाब-किताब दे रहे।
पंवार ने कहा कि वे एक साल से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। इस पर पंचायती राज के एक्सईएन ने कहा कि हमने सरपंच से बात की थी और उसका कहना है कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। इस पर अनिल विज ने कहा कि परिवहन मंत्री और अधिकारी की बातों में काफी अंतर है। इसलिए इस मामले की एडीसी जांच करें और अगली बैठक में बताएं कि उन पैसों का क्या हुआ। बैठक में एक शिकायत पर डीएसपी बिजेंद्र विज के पास जाकर समझाने लगे तो विज ने कहा-डोंट टेल मी, आपको नौकरी करनी है या नहीं। मुझे कानून मत सिखाए और जाकर कार्रवाई कीजिए। 

More videos

See All