करगिल दिवस पर मुफ्त उरी दिखाकर क्या वोटरों को साधना चाहती है बीजेपी

आज पूरा देश करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के 500 स्थानों पर मुफ्त में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म दिखाने का ऐलान किया है. करगिल विजय दिवस पर देवेंद्र फडणवीस के इस फैसले को राजनीतिक विश्लेषक एक सियासी दांव मान रहे हैं. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोशिश लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाने की होगी.
दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में सबकुछ बेहतर नहीं चल रहा है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री के पद के लिए दावा ठोंका है. इस बीच बीजेपी ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच अपने कामों के साथ पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए किए गए सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक को भी लेकर जाएगी. इसकी शुरुआत करगिल विजय दिवस पर उरी फिल्म को दिखाने से हो रही है.

More videos

See All