आजम खान पर होगा एक्शन? लोकसभा स्पीकर ने 4 बजे बुलाई नेताओं की बड़ी बैठक

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी लोकसभा में विवाद हुआ. शुक्रवार को कई पार्टियों की महिला सांसदों ने सदन में आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की. इस बीच स्पीकर का कहना है कि वह सभी दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर बात करेंगे. आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के मुद्दे पर लोकसभा स्पीकर ने शाम चार बजे नेताओं की बैठक बुलाई है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वह जल्द ही सभी पार्टियों के नेताओं से इस मसले पर बात करेंगे. स्पीकर ने कहा कि उन्होंने हर किसी की बात सुन ली है, जल्द ही इस मसले पर फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान जब आजम खान बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया. उन्होंने उस दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया.

More videos

See All