'भाग्य' के लिए येदियुरप्पा ने बदली नाम की स्पेलिंग

बेंगलुरु कर्नाटक की राजनीति में सत्ता हासिल करने के लिए विधायकों के अंकगणित को साधने के साथ ही नेता कुछ टोटके भी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम को 6 बजे सीएम पद की शपथ लेने वाले बीएस येदियुरप्पा ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पेलिंग में बदलाव कर लिया है। कहा जा रहा है कि अंकशास्त्रियों से सलाह-मशविरे के बाद अब तक अपने नाम में yeddyurappa लिख रहे बीएस येदियुरप्पा ने अब इस स्पेलिंग में से 'डी' को हटाकर 'आई' जोड़ लिया है। अब वह अपने नाम में yediyurappa लिख रहे हैं। 

बता दें कि 2007 से पहले बीएस येदियुरप्पा का नाम की स्पेलिंग यही थी, जो उन्होंने अब कर ली है। लेकिन, उस दौरान भी कुछ भी चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह बदलाव किया था। हाल ही में उनकी ओर से बीजेपी चीफ अमित शाह को लिखे गए एक लेटर में अपने नाम में नई स्पेलिंग्स का इस्तेमाल करते देखा गया है। गवर्नर को सरकार बनाने का दावा करने के लिए लिखे गए पत्र में भी उन्होंने अपने नाम में नई स्पेलिंग का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा विधानसभा में उनके नाम के बोर्ड में भी नाम की नई स्पेलिंग जोड़ी गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर और जो उनकी आधिकारिक वेबसाइट है, उस पर वह अपना पुराना नाम ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

More videos

See All